*जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश*
कटनी (20 दिसंबर)- राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्राओं के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विविध प्रकार के विभागों के स्टॉल लगाया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी के ग्राम करहैया एक पहुंच कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
छात्रों और शिक्षकों से किया शैक्षणिक संवाद*
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खिरहनी, जुहला, मझगवा और बंजारी पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों से शैक्षिक संवाद किया। एफएलएन और अंकुर की कक्षाओं का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली। बंजारी शाला में शाला बंद पाई जाने शिक्षक और छात्रों के अनुपस्थित रहने पर प्रद्युम्नदत्त तिवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के अठया, जिला शिक्षा परियोजना समन्वय के के डेहरिया, जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह, एपीओ मनरेगा भागीरथ पटेल एवं अन्य की मौजूदगी रही।
*पात्र हितग्राही लाभ से न हो वंचित*
सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित कराएं। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इस बात पर विशेष फोकस करें।
*लुजिया और भगवत की परेशानी सुन निराकरण के दिए निर्देश*
संकल्प यात्रा के दौरान लुजिया बाई चौधरी और भगवत यादव ने खाद्यान्न प्राप्त नहीं होने और विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के संबंध में सीईओ श्री गेमावत के सामने अपनी परेशानी बया की। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला सीईओ ने निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
*आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से*
सीईओ श्री गेमावत ने पात्रता रखने वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड और हेल्थ कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ ने बीपी डायबिटीज और अन्य परिवार की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहजता से करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संक्रमित हुए नागरिकों की जानकारी ली गई और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग से नामांतरण फोती, सामाजिक न्याय से पेंशन प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति, एनआरएलएम की महिलाओं से शालाओं में बच्चों को प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को गुणवत्ता पूर्ण और पौष्टिक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।