सँवादाता- महेन्द्र शर्मा
डोंगरगढ़ – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के द्वारा न्याय योजना अंतर्गत धान की चौथी किस्त राज्य के अन्नदाता किसानों को नहीं देना किसानों के साथ अन्याय है। विष्णु लोधी ने कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार आदतन किसान विरोधी है चाहें राज्य में हो या फिर केन्द्र में हो इसीलिए अभी तक समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बना और ना ही अभी तक किसान हितैषी बिल स्वामी नाथन को लागू किया गया है ? और अब राज्य की भाजपा सरकार किसानों को धान की चौथी किस्त से वंचित कर रही है। यह प्रदेश के 27 लाख से अधिक अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय है। असल में भाजपा सरकार किसानों से की गई वादा को पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही है इसीलिए अभी तक किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ और 3100 रुपए क्विंटल की दर पर धान खरीदी करने का आदेश जारी नहीं किया गया है। विष्णु लोधी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान की चौथी किस्त की राशि को तत्काल किसानो के खाता में जमा कराए, जो किसानों का हक है उनका अधिकार है जो उनका खून पसीने मेहनत का पैसा है । किसानों के खाते में चौथे किस्त की राशि जमा नहीं होने से अन्नदाता किसान चिंतित और भयभीत है। विष्णु लोधी ने कहा धान खरीदी सबसे पहले देश में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में करी और धान का उचित मूल्य भी दिया ये कांग्रेस का देन है जो धान का निरंतर खरीदीं हो रही है । कांग्रेस सरकार ने बीते खरीफ वर्ष में न्याय योजना के माध्यम से 24 लाख से अधिक किसानों के खाता में तीन किस्तों में 3704 करोड रुपए की राशि जमा करवा चुकी है । मात्र एक किस्त जमा कराना रह गया था। कांग्रेस की सरकार ने धान की खरीदी प्रति क्विंटल 2500 रू से अधिक दाम में कर 5 वर्षों में न्याय योजना के माध्यम से 23803 करोड रुपए किसानों को अतिरिक्त लाभ दिया है।