तीन दिवस में मांगा जवाब, सिविल सेवा नियमों के तहत होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही*
कटनी (19 दिसंबर)- जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों में रुचि नहीं लेने, न्यून प्रगति, सही जानकारी से अवगत नहीं कराने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 6 लोकसेवकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। उल्लेखनीय हैकि जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में वांछित जानकारी और प्रगति समाधान कारक नहीं होने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक यंत्रीयों और उपयंत्रियों को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए थे। जिला सीईओ श्री गेमावत द्वारा पदीय दायित्वों के विपरीत स्वेच्छा चरिता और शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत कृत्य करने पर विकल्प पटेल सहायक यंत्री स्लीमनाबाद, बीपी चक्रवर्ती और दिनेश इनवाती प्रभारी सहायक यंत्री और उपयंत्री क्रमशः ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़, अनिल चुमलके, मधुभलावी, मयूरी गुप्ता उपयंत्री क्रमशः बहोरीबंद कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा है। जारी नोटिस में सीईओ श्री गेमावत ने तय समय सीमा में प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधान कारक उत्तर नहीं पाए जाने पर उक्त के विरुद्ध सिविल सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का उल्लेख किया है