कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में ज़िले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवाचार किया जा रहा है। सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री वैशाली जैन ने बताया कि इस नवाचार के अंतर्गत धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर चिकित्सा विभाग के सहयोग से आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं जिससे धात्री महिलाओं को एनीमिया व अन्य बीमारियों से बचाने के साथ ही कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके ।