रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया
कटनी – कलेक्टर श्री प्रसाद ने तहसील ढीमरखेड़ा के स्थानीय कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम कटरिया में पृथक से उपार्जन केन्द्र स्थापित करने हेतु संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग म.प्र. भोपाल को प्रस्ताव भेजा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त उपार्जन केन्द्र हेतु पात्र संस्था का अभाव है, फलस्वरूप स्थानीय कृषकों की मांग एवं उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उपार्जन नीति के प्रावधानों के तहत सामान्यतः एक पात्र सहकारी समिति दवारा अधिकतम दो उपार्जन केन्द्र का संचालन किया जा सकेगा, इस व्यवस्था से भी जिले में आवश्यकतानुसार उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु पात्र संस्थाएं उपलब्ध न होने पर उपार्जन संस्था की लिखित सहमति तथा जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव के आधार पर संचालक, खाद्य के अनुमोदन से विकासखण्ड स्तरीय विपणन सहकारी संस्थाओं को दो से अधिक उपार्जन केन्द्र का कार्य सौंपा जा सकेगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सहकारी संस्थाओं को दो से अधिक उपार्जन केन्द्रों का कार्य न सौंपा जाए के प्रावधान में आंशिक छूट प्रदान करने का आग्रह करते हुए जिले की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खमतरा को तृतीय उपार्जन केन्द्र के तौर पर संचालन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोघ किया है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में तहसील ढीमरखेड़ा स्थानीय कृषकों तथा जनप्रतिनियों द्वारा ग्राम कटरिया में पृथक से उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जाने की गई मांग के आधार पर कलेक्टर ने प्रस्ताव भेजा है।