कटनी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथकुरी व शासकीय हाई स्कूल वसुधा में पदस्थ शिक्षकों द्वारा बिना आवेदन अवकाश पर रहनें तथा विद्यालयों में काफी कम छात्रों की उपस्थिति पाये जाने के कारण मिशन फाइनल -30 प्रभावित हानें को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथकुरी के प्राचार्य एवं शासकीय हाई स्कूल वसुधा के प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि शनिवार को उनके एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीठी द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथकुरी में तीन माध्यमिक शिक्षक नवनीत चुतर्वेदी, नित्यनंद सराफ एवं आशीष शर्मा नृत्य बिना आवेदन अवकाश पर पाये गये तथा दर्ज 213 छात्रों में से मात्र 70 छात्र ही उपस्थित पाए गए।
इसी तरह शासकीय हाईस्कूल वसुधा के निरीक्षण के दौरान श्री उमेश तुमराली, प्राथमिक शिक्षक 04 दिवस से अवकाश पर होनें के साथ ही 03 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। कक्षा 10वीं में 32 छात्रों में से 15 छात्र उपस्थित मिले एवं कक्षा 9वीं में 26 छात्रों में से मात्र 03 छात्र ही उपस्थित पाए गए।
कारण बताओ नोटिस मंे प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय की उपस्थिति कम होने तथा बिना अवकाश आवेदन के अवकाश शिक्षकांन पंजी में दर्ज करनें के आधार की जानकारी सहित अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में समक्ष में विद्यालयीन समय उपरांत उपस्थित होकर देने हेतु निर्देशित किया है। स्पष्टीकरण अप्राप्त एवं संतोषजनक नहीं होने के स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध विभागीय जांच प्रांरभ की जाएगी।
Jansampark Madhya Pradesh