कटनी।नगर पालिक निगम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आज 16 दिसम्बर को एमआईसी हाॅल में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक निगमायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल एमआईसी सदस्य रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू बीना बैनर्जी तुलसा बेन पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी रेखा संजय तिवारी प्रभा गुप्ता सुमित्रा रावत सुशीला कोल शशिकांत तिवारी ओमप्रकाश बल्ली सोनी राजेश भास्कर गोविंद चावला पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक एवं अधिकारी कर्मचारियों की गरिमामयी मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई है।।
इस मौके पर महापौर ने श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि शासन की जनहितकारी कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।जिन पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा उनको चिन्हित कर नाम नोट कर उनकी कागजी खानापूर्ति में निगम अधिकारी सहयोग करें जिससे पात्र सर व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो सके
बैठक में शासन की प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए नगर निगम सीमांतर्गत 21 दिसम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक 09 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जावेगा। 21 दिसम्बर को शासकीय स्कूल पहरूआ में प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक बस स्टेण्ड आंडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक 22 दिसम्बर को खिरहनी स्कूल के पास प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक तिलक कालेज के पास दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक 23 दिसम्बर को साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक सीएलपी स्कूल के सामने दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक 24 दिसम्बर को गोल बाजार में प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक पुरानी पुलिस चैाकी झिंझरी में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक एवं 25 दिसम्बर को माधवनगर उपकार्यालय में 9 बजे से 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहायक यंत्री सुनील सिंह आदेश जैन सुधीर मिश्रा योजना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय सिटी मैनेजर एनयूएलएम यश रजक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।