रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अमला क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करें। कार्यों में गति लाने के लिए एजेंसीवार दैनिक तथा साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा की जाए। जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यों में समुचित गुणवत्ता तथा संतोषजनक प्रगति परिलक्षित नहीं होने पर संबंधित कार्य एजेंसियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने नारायणगंज तथा मवई की कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य को जल्द पूर्ण करें, जो योजनाएं चालू हैं उनका फॉलोअप करें तथा उनमें आवश्यकतानुसार सुधार कराएं। उन्होंने पुनरीक्षित योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh