उमरियापान:- इसी सप्ताह से जिलेभर में धान की खरीदी शुरू हुईं हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी केंद्रो प्रभारियों को गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए उपज की खरीदी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को को भी केंद्रो का निरीक्षण कर लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कही है। उमरियापान स्थित धान उपार्जन केंद्र में उपज खरीदी में केंद्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन के द्वारा जमकर अनियमितता की जाती है। यहाँ विपणन सहकारी समिति मर्यादित के द्वारा उपज खरीदी जा रही है। धान की गुणवत्ता की जांच बगैर ही केंद्र प्रभारी उपज की खरीदी कर रहे हैं।केंद्र में पहले से रखी किसानों की उपज में फफूंद लग चुकी है।इतना ही नहीं धान अंकुरित भी हो आई है। ऐसे में फफूंद लगी और अंकुरित धान को उपज में मिलाकर तौलाई कराई जा रही है। कुल मिलाकर शासन प्रशासन के नियमों को धता बताते हुए केंद्र प्रभारी के द्वारा खरीदी की जा रही है।
तौलाई के बाद मजदूरों से निकलवा रहा धान:- किसानों की उपज की तौलाई के बाद केंद्र प्रभारी शरद उर्फ बल्लू बर्मन के द्वारा तौलाई कराने के पहले बोरियों से उपज निकलवाई जा रही है। ऐसे में तय माप के अनुसार से बोरियों में कम उपज बच रही है। केंद्र प्रभारी ने बोरियों से उपज को निकलवाने के लिए अलग से मजदूरों को लगाया है। जो कि तौलाई के बाद इकट्ठा रखी बोरियों से धान की उपज निकाल रहे हैं। खरीदी में अनियमितता और कालाबाजारी के चक्कर में पिछले दफा गेंहू की खरीदी में भी कलेक्टर अवि प्रसाद ने केंद्र प्रभारी को सस्पेंड किया था। लेकिन इस बार भी केंद्र प्रभारी के द्वारा अनियमितता शुरू कर दी गई है।
इनका कहना है:- केंद्र प्रभारी के द्वारा ऐसा किया जाता है यह मापदंड के मुताबिक नहीं है। इसकी जांच करवाते हैं। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।:- विन्की सिंह मारे,एसडीएम ढीमरखेड़ा
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी