रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । न्यू यार्ड इटारसी फुटबॉल का महासंग्राम रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय मोनू लाल एवं संतोष शुक्ला की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 16 फुटबॉल प्रतियोगिता एवं मैत्री मैचों का लगातार सफलतम सातवां दिन सातवें दिन का पहला मैच सोहागपुर विरुद्ध गुरुकुल के मध्य खेला गया सोहागपुर टीम के खिलाड़ी, चिंटू ने मैच के 15 मिनट में एक गोल कर टीम को 1,,0 से बढ़त दिला दी इसके जवाब में गुरुकुल टीम के जर्सी10 कुंडू ने एक गोल कर टीम को एक-एक की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया हाफ टाइम तक दोनों टीम में एक-एक गोल की बराबरी पर रही दूसरे हाफ में सुहागपुर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल दाग कर शकील ने टीम को 2,1 के स्कोर पर ले आया ,, इसके पश्चात सुहागपुर स्वर्गीय अरविंद सिंह खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए, सोनू द्वारा तीसरा गोल फ्री केक के रूप में डायरेक्ट गोल में मारकर सुहागपुर टीम को तीन ,,एक से विजय दिलाई एवं अगले दौर में प्रवेश करवाया मैच के रेफरी योगेश लाल, लाइनमैन ,अंकुश मसीह अक्षत तिवारी थर्ड रेफरी डालचंद राज ,गुरमुख सैनी आशीष डेविड रहे दूसरा अंडर 16 का मैच भी सुहागपुर और गुरुकुल के मध्य खेला गया जिसमें गुरुकुल की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सुहागपुर टीम को 2,,,0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया 17 तारीख को अंडर 16 का फाइनल मैच खेला जाएगा एवं प्रतियोगिता का समापन होगा आज के मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी गुरमुख सिंह सैनी उपस्थित थे वहीं जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया,ओर संचित पटेल द्वारा 1100 की राशि प्रदान की गई उक्त जानकारी क्लब के सचिव देवेंद्र खाड़े द्वारा दी गईं।