कटनी (15 दिसंबर) – राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा जारी निर्देश के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खनिज अधिकारी की उपस्थिति में एम.पी. सिया द्वारा जारी पर्यावरणीय अनुमति में विहित शर्तों के अनुसार सी.ई.आर. गतिविधियों के कियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित पट्टेदारो में से 24 खदानो के पट्टाधारको के द्वारा सी.ई.आर. के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा में पट्टाधारको के द्वारा सी.ई.आर. के तहत किये गये कार्य जैसे वृक्षारोपण आदि के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद को अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिन पट्टाधारको के द्वारा सी.ई.आर.के अनुकूल कार्य नही किया गया है, उन्हे सात दिवस में कार्यों, दायित्वो का परिपालन सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयार कर खनिज अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।