भगवान राम के दर्शनार्थ के आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलश का हुआ वितरण
मुकेश राय बांदरी
बांदरी – नगर परीषद बांदरी के आडोटोरियम में अयोध्या से आये पूजित अक्षत मंगल कलश प्रत्येक परिवार के अंतिम सदस्य तक आमंत्रण करने के लिए मालथौन खंड के बांदरी मंडल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राज भवन में प्रवेश कर रहे भगवान राम के दर्शनार्थ के आमंत्रण के लिए अयोध्या से आये पूजित अक्षत मंगल कलश मालथोन खंड के
सभी 17 मंडलो में पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया साथ ही 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ग्राम ग्राम तक संपर्क अभियान कर आमंत्रण दिया जाएगा।बैठक में संघ एवं विविध संगठनों के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता व् मातृशक्ति सामिल हुई