जिला सीईओ की दो टूक विभागीय निर्माण कार्यों में लाएं वांछित प्रगति, अप्रारंभ कार्यों को कराएं प्रारंभ और अपूर्ण कार्यों को कराएं पूर्ण और करें सीसी जारी*
*विभागीय समीक्षा बैठक में आरईएस के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में प्रगति लाने दिए निर्देश*
*विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा के एसडीओ को शोकाज, बड़वारा पर जताई नाराजगी…लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त*
*जनपद और योजनावार विस्तार से हुई कार्यों की समीक्षा*
*15 दिन बाद फिर होगी समीक्षा, टी एस समय पर दें… अकारण नहीं करें लेट लतीफी*
कटनी (13 दिसंबर)- मनरेगा,सांसद एवं विधायक निधि,डीएमएफ,15वां वित्त, राज्य शिक्षा केंद्र, स्टांप ड्यूटी वाटर शेड, जिला पंचायत और अन्य माध्यमों से स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराएं और प्रगतिरत निर्माणधीन अपूर्ण कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से दो सप्ताह में पूर्ण कराएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आप लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य स्थल का सतत रूप से निरीक्षण और अवलोकन करें तभी कार्यों में प्रगति परिलक्षित होगी। निर्माण और विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
जनपद और योजनावार विस्तार से हुई कार्यों की समीक्षा*
सीईओ श्री गेमावत ने सभी जनपद पंचायत के स्वीकृत निर्माण कार्यों की योजना वार और जनपद पंचायत वार विस्तार से समीक्षा की। सहायक यंत्री बड़वारा आरबी सिंह द्वारा पुष्कर धरोहर योजना के अंतर्गत अद्यतन जानकारी प्रस्तुत नहीं करने और स्थल निरीक्षण सतत रूप से नहीं करने पर नाराजगी जताई तथा कार्य शैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। आरईएस के एसडीओ विजयराघवगढ़ आर के जैन और ढीमरखेड़ा के आंनद उसरहटे को बायोगैस संयंत्र गौशाला परिसर कार्य शुरू नहीं करने एवं पुष्कर धरोहर तालाब के निकट सौंदर्य करण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
*टीएस समय पर दें.. लेट लतीफी नहीं करें*
निर्माण कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त होने पर आवश्यक पूर्तियां करते हुए तकनीकी स्वीकृति की कार्रवाई त्वरित रूप से की जाकर टी एस प्रदान करें अकारण लेट लतीफी पर कार्यवाही होगी।
*कार्य पूर्ण होने पर जारी करें सीसी*
निर्माण और विकास कार्य के पूर्ण होने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र (सीसी ) जारी कर पोर्टल में दर्ज कराएं।
सीईओ श्री गेमावत ने निर्माण में विकास कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने बताया की निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर 15 दिन बाद पुनः समीक्षा बैठक आयोजित होगी।
*समीक्षा बैठक में इनकी रही मौजूदगी*
समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक,परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, मनरेगा के पीओ ऋषिराज चढ़ार ,सभी विकासखंडों के आरईएस के एसडीओ,सहायक यंत्री जिला पंचायत तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।