भोजन के उपरांत बच्चों से धुलाई जाती है थालि
ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी के शासकीय विद्यालय में बच्चों से भोजन के उपरांत धुलाई जाती है थालि बच्चों ने इस संबंध में बताया कि हम लोग हमेशा भोजन करने के बाद थाली खुद ही धुलते है क्योंकि इधर कोई थाली साफ करता ही नहीं शिक्षकों से भी यह जानकारी प्राप्त हुई की यह सिस्टम इधर हमेशा से चला आ रहा है बीच में कभी समझा दिया जाए तो कुछ दिनों के लिए बंद हो जाता है फिर वही प्रक्रिया चालू हो जाती है जिसे सुधार पाना हमारे बस में नहीं समूह की भोजन बनाने वाली महिलाओं से पूछा गया तो बताया कि लक्ष्मी शिव सहायता समूह से है हम लोग और चार से पांच दिन हुए हम लोगों को आए इसके पहले भी यहां यही होता रहा अब आप देख सकते हैं कि जिस प्रकार हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा सासाकी ए शालाओं में बच्चों को जो सुविधाएं दी जाती है वह समूहों के द्वारा बच्चों से सारी सुविधाएं छीन ली जाती है हमारे देश के यशस्वी श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशों का उलझन खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
ढीमरखेड़ा इन्द्र कुमार पटेल