रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 52 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई मंे पहुंचे दिव्यांग शीशराम पटेल एवं नवलसिंह धुर्वे को श्रवण यंत्र तथा पवन कुमार साहू को मौके पर ही रेडक्रॉस सोसायटी से 2 हजार रूपए का चैक प्रदान किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पन्न हुई जनसुनवाई
Ad
में ग्राम सिलगी निवासी भगत सिंह भलावी ने झोपड़ी तोड़ने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में, राजीव कॉलोनी मण्डला निवासी सुकलाबाई तिवारी ने विधवा पेंशन के संबंध में, ग्राम सालीवाड़ा निवासी मोहम्मद असफाक ने बरगी बांध प्रभावितों को आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने तथा ग्राम देवदरा निवासी नीलू सारथी ने बैटरी वाली ट्राईसाइकिल प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh