सीईओ ने स्व सहायता समूह, शिक्षा और ग्राम पंचायत की आयोजन के लिए की प्रशंसा*
*ग्रामीणों की समस्याएं सुन दूरभाष पर ही निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश*
कटनी ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग और सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित वार्षिक वन भोज कार्यक्रम में रविवार को रीठी विकासखंड के आदिवासी ग्राम खुसरा नैगवां के महादेव धाम पहुंचकर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने ग्रामीणों, महिलाओं और नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनके बालहठ को मानकर उनके संग खाना खाया और फुर्सत के पल बिताए तथा उन्हें लाड़ दुलार और स्नेह करते हुए पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को अत्यंत ध्यान पूर्वक संवेदनशीलता के साथ सुना और दूरभाष पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत की सहायता समूह की महिलाओं ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए संयुक्त आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सीईओ ने बच्चों के संग आत्मीयता से घुलमिलकर बातचीत की खेलकूद और पढ़ाई लिखाई के संबंध में संवाद करते हुए दैनिक होमवर्क प्रतिदिन करने को कहा। बाल मनुहार के चलते उनके आग्रह पर जमीन पर बैठकर पंगत में वनभोज कर फुर्सत के पल व्यतीत किए। इस दौरान गांव के स्थानीय नागरिक, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।