रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।। देहात पुलिस ने रसूलिया में हुई चोरी की घटना की खोजबीन के दौरान दूध डेयरी में हुई चोरी का पर्दाफाश घटना के 12 घंटे के भीतर ही कर दिया है। पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए सिविलियन ड्रेस में शराब दुकानों सहित पान गुटके की दुकानों सहित शराब पीने वालों के बीच जाकर जानकारी जुटाई । इस दौरान उन्हें चोरी के संदेहियो तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सैनी के निर्देशन में थाना देहात प्रभारी प्रवीण चौहान के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा 09 दिसंबर को
फरियादी संजय शिंदे पिता लक्ष्मण राव शिंदे निवासी चौरे गली कोठी बाजार की दूध डेयरी में हुई चोरी का 12 घंटे में खुलासा किया। देहात पुलिस द्वारा रात में सादे कपड़ो में स्कूटी एवं मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर शराब दुकानों एवं गुटके की दुकानों के आसपास खड़े होने वाले लड़कों का पता किया इस दौरान शराब पी रहे लड़कों के पास खड़े होकर नशे में उनकी आपसी बातचीत सुनकर मुखबिर लगाकर चोरी करने वाले बहन भाई को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम मालती राजपूत(28) दोनो निवासी फेफरताल एवम नाबालिग को गिरफ्त में लिया गया।चोरी में गए पकड़े गए चोरों से पूछताछ में शहर में हुई अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की संभावना है।