देखें VIDEO भोपाल टीआई को मारने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली
मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में दोराहा टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शॉर्ट एनकाउंटर में नसीम बन्ने खां हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में बदमाश को पैर में गोली लगी है। बता दें कि, बीते दिनों बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी थी।
भागने की कोशिश के दौरान पैर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां को भोपाल क्राइम ब्रांच और तलैया पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नसीम को गिरफ्तारी के बाद रात साढ़े तीन बजे रिकवरी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने मनुअभान ठेकरी पर भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम की एक गोली उसके पैर में लग गई। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि, आरोपी को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
बदमाश ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मार देने की धमकी दी थी। जिसके बाद से ही सीहोर जिले की क्राइम ब्रांच, थाना दोहरा पुलिस और भोपाल की तलैया पुलिस सहित क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश कर रही थी। सीहोर जिले के दोहरा थाने में हत्या के प्रयास और भोपाल में मारपीट, हत्या के प्रयास, आगजनी सहित 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध आरोपी पर दर्ज हैं। आरोपी नसीम ने भोपाल के बुधवारा में दिनदहाड़े 3 दिसंबर को गोलीबारी कर टेंट कारोबारी को जान से मार देने का प्रयास किया था।
वायरल वीडियो में कुख्यात बदमाश, टीआई के साथ पूरे पुलिस प्रशासन को सरेआम चुनौती देता नजर आ रहा था। वह कह रहा है कि- ‘थाना दोराहा जिला सीहोर टीआई को हमारी सीधी चुनौती है अगर पकड़े तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम मैं तुझे गोली मारूंगा अगर जिंदा रहा तो।’
बदमाश आगे कहता नजर आ रहा है कि, हमारे शासन में कोई बुराई नहीं है तुम पुलिस वाले हो, मगर तुम हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहे हो, जिन बेचारों का कोई लेना देना ही नहीं है। यह सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। गरीब का मोबाइल रख लिया है, बेचारे रात रात भर मजदूरी करते हैं इन सबके बारे में सोचना चाहिए, हमें लानत है। वीडियो में बदमाश ने अपनी बेल्ट में रिवाल्वर भी फसाए रखी है।