कौशांबी जनपद के तहसील चायल क्षेत्र के मनौरी बाजार में चल रहे सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा में चौथे दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें कथा वाचक बंशी नंदन राधे शुक्ल के मुखार बिंदु से श्रोताओं को कथा का रसपान करने को मिला। साथ मे भागवत कथा सहयोगी मोहित शास्त्री सच्चा बाबा आश्रम प्रयागराज व अनुभव शास्त्री वृंदावन मथुरा से भी रहे।
भागवत कथा मनौरी में श्री कृष्ण जन्म होते ही पूरे पंडाल में फूलों की वर्षा हुई बाजार के व्यापारियों में पुरुष व महिला सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। और बच्चों के बीच खिलौने लडडू वा मिठाईया भी बांटी गई कथा वाचक व्यास जी ने बताया कि वासुदेव जी की पत्नी देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण जी का जन्म बुधवार की रात रोहिणी नक्षत्र में हुआ श्री वासुदेव जी महाराज ने श्री कृष्ण जी को डलिया में लिटाकर अपने सर पर रखकर यमुना जी नदी को पार किया था। भागवत कथा मनौरी बाजार निवासी गुलाब चंद केसरवानी पुत्र जगन्नाथ केसरवानी के यहां हो रही है। जहां बाजार के व्यापारी समाज के लोग चढ़ बढ़ कर कथा का रसपान कर रहे हैं। सभी लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस श्रीमद्भागवत कथा का सभी लोगों को आनंद लेना चाहिए।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।