ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई में वाटर सप्लाई के लिए टंकी निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो रहा था किंतु कार्य को पूरा किए बगैर ही ठेकेदार ने बिना ग्रामीणों को जानकारी दिए आधे अधूरे कार्य को बीच में ही रोक दिया है
जीते जी नर्क का एहसास करा रहे सरपंच सचिव और ठेकेदार उल्लेखनीय है कि वाटर सप्लाई का अधूरा कार्य बीच में ही रुक जाने और अचानक हुई बारिश ने ग्राम सरपंच और संबंधित कार्य के ठेकेदार की तानाशाही से आम जनता को कीचड़ में नरक का आभास हो रहा है पिंडरई सरपंच और सचिव की मनमानी भी चरम सीमा पर है सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा पंचायत की सह पर अधूरा कार्य छोड़ दिया गया है जिस कारण से पूरे गांव का हाल बेहाल है एक और जहां शासन के द्वारा ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाल जीवन मिशन के तहत उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदान हो तो वहीं दूसरी और ठेकेदार और पिंडरई सरपंच सचिव के द्वारा घोर लापरवाही से काम को अधूरा छोड़ दिया गया है जिस कारण से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
रिपोर्ट mp न्यूज़ कास्ट संवाददाता इंद्र कुमार पटेल