जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वार्ड नंबर सात के पार्षद सुनील साहू को श्री रामलीला मेला समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि हर वर्ष लगने वाले मेले का शुभारंभ 25 दिसंबर की जगह 20 दिसंबर से किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव भी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक के दौरान मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रभारी की भी घोषणा की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद अंशलेखा रोहित भावसार और नीलू चौबे को यह दायित्व सोपा गया। साथ ही मिले में होने वाले खेलों के लिए खेल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती सरोज रामबाबू रघुवंशी को बनाया गया।
बैठक के बाद सभी लोग नवीन बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने मेला स्थल पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा को निर्देशित किया ताकि मेले का संचालन ठीक तरह से किया जा सके। सभी को बताया गया की 15 दिसंबर को मेल के लिए भूमि पूजन भी किया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र मैना के अलावा पार्षदगण सौदान सिंह यादव, संजय भावसार, मूलचंद अहिरवार, नारायण सोनी, मनीष विश्वकर्मा, नीलू चौबे, जगदीश व्यास, मंजू कुशवाहा, राहुल ठाकुर, जोएब हसन, धर्मेंद्र कुशवाहा, शिवम रघुवंशी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।