रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले की बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक परिसर मंडला में मतगणना संपन्न हुई। जिले की तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग चक्रों में मतगणना संपन्न हुई। बिछिया विधानसभा से नारायण सिंह पट्टा, निवास विधानसभा से चैनसिंह वरकड़े तथा मंडला विधानसभा से संपतिया उईके निर्वाचित हुए, जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा अनुरूद्ध राहा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
किसको कितने वोट मिले
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया विधानसभा में कुल 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से इंडियन नेशनल कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा को 89222, भारतीय जनता पार्टी के डॉ. विजय आनंद मरावी को 78157, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के इंजी. कमलेश तेकाम को 39115, निर्दलीय विनीत टोप्पो को 1592 तथा निर्दलीय सुनील उईके को 1569 मत प्राप्त हुए। बिछिया विधानसभा में उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा को 4420 वोट प्राप्त हुए।
निवास विधानसभा में कुल 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से इंडियन नेशनल कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे़ को 99644, भारतीय जनता पार्टी के फग्गन सिंह कुलस्ते को 89921, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के देवेन्द्र मरावी भोई को 19264, क्रांति जनशक्ति पार्टी के मनमोहन सिंह गौठरिया को 2884 तथा निर्दलीय जेनीफर मेरी को 1836 मत प्राप्त हुए। निवास विधानसभा में उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा को 4346 वोट प्राप्त हुए।
मंडला विधानसभा में कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. अशोक मर्सकोले को 97188, बहुजन समाज पार्टी के इंदर सिंह उईके को 3696, भारतीय जनता पार्टी के संपतिया उईके को 113135, गण सुरक्षा पार्टी के श्रीमती कलिया बाई कोकड़िया को 1191, बहुजन मुक्ति पार्टी के मानसिंह कोकड़िया को 315, आजाद समाज पार्टी के शिशु सिंधु भलावी को 461 तथा निर्दलीय उर्मिला सिंह उइके को 869, कमलेश उईके को 403, दीनदयाल कुमरे को 506, सुन्हेर कुशराम को 737 एवं सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम को 1142 मत प्राप्त हुए। मंडला विधानसभा में उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा को 2892 वोट प्राप्त हुए।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India