कटनी- सीएम राइस शिक्षण व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत नवंबर माह 2023 का जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद आज 30 नवम्बर को डाइट कटनी में टेलीग्राम एप से आयोजित किया गया जिसका विषय था, “सीखना -सिखाना और प्रश्न” जो डाइट प्राचार्य श्रीमती डुंगडुंग मैडम, वरिष्ठ व्याख्याता श्री एन के श्रीवास्तव ,व्याख्याता श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव एवं जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद हेतु चयनित सदस्यों की उपस्थिति में जिले के 2310 शिक्षक प्रतिभागियों के सहयोग से संपन्न हुआ। सत्र का शुभारंभ भोपाल से प्रशिक्षित सुविधादाता एवं CAC श्री अश्विनी गर्ग कुशल सत्र संचालन एव डाइट व्याख्याता श्री श्रीवास्तव जी के द्वारा संवाद के उद्देश्य ,महत्व और कार्य योजना पर चर्चा के साथ हुआ। तत्पश्चात श्रीमती सपना मिश्रा द्वारा सीखने -सिखाने की प्रक्रिया में प्रश्नों के महत्व पर चर्चा की गई। इसके बाद केआरपी श्री उमा प्रसाद परोहा जी ने अपनी कक्षा में बच्चों से किस-किस प्रकार के प्रश्न पूछते हैं? पर अपने विचार रखें। फिर कक्षा में प्रश्न पूछने से पूर्व तैयार कैसी होनी चाहिए? प्रश्न पर माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती अनीता ठाकुर जी ने अपने विचारों को स्पष्ट किया। इसके पश्चात CAC श्री पंकज बर्मन जी ने सीखने- सिखाने की प्रक्रिया में कुछ छात्रों द्वारा सक्रिय रूप से भाग न ले पाने के अपने अनुभव साझा किया। साथ ही प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती यशोदा कोरी जी ने सीखने -सिखाने की प्रक्रिया में प्रश्न निर्माण, प्रश्न पूछने के लिए छात्रों को शामिल करने शिक्षक साथियों को उपयुक्त सलाह दी। इसके पश्चात BAC कुलदीप शुक्ला जी एवं CAC श्री अजय मिश्रा जी ने कक्षा में प्रश्न पूछने के दौरान सामान्यतः शिक्षक साथियों को किन क्षेत्रों में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? बिंदु पर महत्वपूर्ण चर्चा की।तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षक श्री मंगलदीन पटेल जी ने इन चुनौतियों के समाधान हेतु शिक्षक साथियों को विभिन्न स्तरों पर किस तरह सहयोग प्रदान कर सकते हैं? संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार रखें।
श्री सुनीत कुमार पाण्डेय ने जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद को टेलीग्राम एप पर सफल आयोजन हेतु अपना तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उनके तकनीकी सहयोग ने शैक्षिक संवाद को नया आयाम प्रदान किया।
ऑनलाइन प्रतिभागी शिक्षकों में श्रीमती सारिका ठाकुर जी, सुश्री शायरा जी, श्री लखन डेहरिया जी, सुषमा अग्रवाल जी, श्री दीपक नामदेव जी आदि ने संवाद में सक्रिय रूप से अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के अंत में पीपल संस्था से श्री पुष्पेंद्र सिंह जी डाइट प्राचार्या श्रीमती डुंगडुंग जी, श्री श्रीवास्तव जी ने सभी प्रतिभागियों को आज के शैक्षिक संवाद में उपस्थिति हेतु धन्यवाद प्रेषित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने एवं संवाद की सीख को अपने कक्षा तक ले जाने हेतु प्रेरित किया गया, एवं सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
*डाइट कटनी,*