एम पी न्यूज कास्ट
कटनी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने आज सोमवार की सुबह कृषि उपज मंडी पहुंचकर स्ट्रांग रूम और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध जिला प्रशासन ने कृषि उपज मंडी पहरूआ के परिसर में बने स्ट्रांग रूम पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरे और एल ई डी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की है।
चुनाव लड़े उम्मीदवार,अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता भी जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पंडाल और सहज दृष्टव्य स्थल में बैठकर लाइव तस्वीरें देख रहे हैं।
विदित हो कि स्ट्रांग रूम में मतदान के बाद सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः बड़वारा, विजयराघवगढ, मुड़वारा और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीनों को उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं की खास मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील बंद किया गया था।
पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच स्ट्रांग रूम में लगायें गये प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे की लाइव तस्वीरें चौबीस घंटे एल ई डी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही है।
Jansampark Madhya Pradesh