उमरियापान के मुड़िया पुरवा में सरकारी स्कूल के पीछे मकान का अवैध निर्माण जारी है।अवैध तरीके से मकान निर्माण की जानकारी ग्राम पंचायत को लगी तो उन्होंने मकान निर्माण करने वाले को नोटिस जारी किया। लेकिन निर्माणकर्ता ग्राम पंचायत के नोटिस को हवा में उड़ाते हुए निर्माण कार्य लगाकर कर रहा है। विधानसभा चुनाव के कार्य में राजस्व अधिकारी भी व्यस्त है, इसका फायदा निर्माणकर्ता मनमाने तरीके से निर्माण करा रहे हैं।
हासिल जानकारी के मुताबिक उमरियापान निवासी कमलेश पिता हरि प्रसाद गुप्ता के द्वारा मुड़िया पुरवा में सरकारी स्कूल और पंप हाउस के पास सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत राजस्व और ग्राम पंचायत से की गई। ग्राम पंचायत के द्वारा नोटिस जारी किया गया। नोटिस मिलने के बाद भी कब्जाधारी द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है।वहीं शनिवार को भी हल्का पटवारी ने भी मौके पर पहुँचकर जांच किया। निर्माण कार्य पर रोक लगाई।कब्जाधारी को अपनी जमीन का सीमाकंन कराने की समझाइश दी है।
इस सम्बंध में उमरियापान नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि पटवारी को जांच के लिए भेजा गया है। प्रतिवेदन मिलते ही कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी