ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के टोपी गांव का है मामला, शिकवा-शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार, विकास को लेकर उपेक्षित है गांव
उमरियापान:- घुघरा ग्राम पंचायत के टोपी गांव में हैंडपंपों के बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। दर्जनों बाद लिखित, मौखिक शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप नहीं सुधरे है। मजबूरी में लोगों को बोरबेल और खेतों का दूषित पानी पीना पड़ रहा है।बीते कई वर्षों से टोपी गांव में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।दरअसल, यहां तीन -चार हैंडपंप है वह भी बंद हैं। इससे दिक्कत यह हो रही है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। यहां रहने वाले अरविंद पटेल, अभिषेक पटेल, सुरेंद्र यादव,सुमित पटेल समेत अन्य ने बताया कि एक हैंडपंप स्कूल के पास लगा है। जिसमें तनिक पानी निकलता है। दूसरा हैंडपंप वर्षों से बंद है जबकि तीसरे हैंडपंप से तो सामाग्री ही गायब हो गई है। हैंडपंप पोल के सहारे खड़ा है। समर्सियल भी नहीं पड़ा। सभी हैंडपंप शोपीस बनकर रह गए हैं।गांव के लोग खेतों में लगे बोरबोल से पानी लाते हैं।पानी को लेकर सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को होती है। पानी के बदले में लोगों को रुपये भी देना पड़ता है। लोग बमुश्किल छानकर और उबालकर पानी पी रहे हैं। गांव की महिलाओं ने बताया कि शिकायत तो अनेकों बार किया लेकिन फायदा नहीं मिला। यूं तो गांव में तीन से चार हैंडपंप हैं, लेकिन इनमें से तीन हैंडपंप खराब हैं। उन्होंने बताया कि एक हैंड पंप तो पिछले लंबे समय से खुला ही पड़ा है, लेकिन अभी तक ठीक नही हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों सहित जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके पानी का पाइप खरीदकर लाये हैं। खेतों में बने बोरबोल से गांव तक पाइप बिछाया है। पाइप से गांव तक पानी पहुँचता है जिससे लोग पानी भरते हैं।
विकास के मामले में उपेक्षित है गांव:- गांव के नीलेश पटेल, रामकुमार पटेल, सुमित दाहिया सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के करीब साढ़े तीन सौ की जनसंख्या वाले टोपी गांव में करीब सौ परिवार निवासरत है।यह गांव विकास के मामले उपेक्षित है। गांव को लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में बिजली-पानी- सड़क की समस्या बनी हुई है। गांव में नलजल योजना भी नहीं है कि इसका फायदा ग्रामीणों को मिले। इस गांव के लोग नलजल योजना से भी वंचित हैं। अभी इस गांव में घर घर पानी की व्यवस्था नहीं है।यहाँ गांव की सड़क भी खराब है। बिजली की समस्या भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने अनेकों दफा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकवा-शिकायत करते हुए गांव की समस्याओं को दूर कराने की मांग किया लेकिन आज भी गांव में समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके चलते ग्रामीणों को और अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों पर शासकीय योजनाओं में अनियमितता करने का आरोप भी मढ़ा है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी