रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिए गए आदेश के पालन में दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण न करना एवं चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही जागरूकता हेतु भी नर्मदापुरम पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है, ताकि हेलमेट, सीट बेल्ट की आवश्यकता के संबंध में आमजन को जागरूक किया जा सके। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु की संख्या में कमी लाना है। विगत दो दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक उषा मराबी के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 109 चालान बनाए गए जिनसे कुल 32700 रुपए का समन शुल्क वसूला गया । पूरे जिले भर में कुल 151 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 53900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। उक्त चालानी कार्यवाही में 108 चालान बिना हेलमेट के और 43 चालान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के थे। यातायात पुलिस का यह जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी यातायात
पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए नियमों के पालन की अपील की है। अभियान एवं चालानी कार्रवाई में यातायात थाने के पुलिस स्टाफ एवं इटारसी , पिपरिया के यातायात द्वारा सक्रिय रूप से कार्यवाही की गई।