कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को कुठला स्थित डबल लाक केंद्र का औचक निरीक्षण किया और यहां मौजूद किसानों के बीच पहुंचकर उर्वरक वितरण व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निरीक्षण के दौरान डबल लाक केंद्र कुठला में कुल 912 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध मिली। जिसमें 210 मेट्रिक टन यूरिया,83 मेट्रिक टन डीएपी और 619 मेट्रिक टन 20:20:0:13अन्य भंडारित उर्वरक शामिल हैं।
किसानों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी देते हुए नगद में उर्वरक क्रय करने हेतु एमपी एग्रो के द्वारा बरही मंडी में संचालित नवीन नगद विक्रय केंद्र एवं स्लीमनाबाद में विपणन संघ का डबल लाक केंद्र बहोरीबंद से संबद्ध नगद विक्रय केंद्र शुरू कराने हेतु किसान भाइयों ने कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
*एक साल में दोगुने हुए उर्वरक विक्रय केंद्र*
विदित हो कि पिछले वर्ष तक जिले में जहां केवल चार नगद उर्वरक विक्रय केंद्र थे ,वहीं अब कलेक्टर श्री प्रसाद की पहल और किसानों के हित में की गई कोशिशों की वजह से अब इनकी संख्या बढ़कर दोगुनी होकर आठ हो गई है ।इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है और उन्हें नगद खाद लेने के लिए 80 से 90 किलोमीटर तक की दूरी का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ रहा है।