कटनी (22 नवंबर) – बुधवार को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी जिले में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निर्विध्न रूप से मतदान संपन्न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय कर्मिया से ं3 दिसंबर को मतगणना कार्य भी पूरी क्षमता एवं निष्पक्षता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करानें का आव्हान भी किया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री राकेश चौरसिया, प्रमोद चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खनिज अधिकारी, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय कार्यों को गति प्रदान करें। उन्हांेने जिला पंचायत, डी.पी.सी. तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।
आयोग के लंबित प्रकरणों का करें निराकरण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान आयोग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लीड बैंक मेनेजर, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, खनिज विभाग सहित अनुविभागीय अधिकारी कटनी एवं ढीमरखेडा सहित तहसीलदार ग्रामीण कटनी एवं विजयराघवगढ़ को शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
बैठक में मानव अधिकार आयोग, मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग भोपाल, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, ई.ओ.डव्ल्यू से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्यवाही करनें हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
न्यायालयीन प्रकरणों पर करें कार्रवाही
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित न्यायालयीन प्रकरणों एवं राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों पर जवाबदावा प्रस्तुत करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान लंबित न्यायालयीन अवमानना के प्रकरणों पर भी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा डी.सी.सी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए रीठी में पुरातत्व की भूमि में स्टेडियम निर्माण की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। ब्रिस्क पोर्टल पर की जानें वाली एन्ट्री की कार्यवाही के आ रही दिक्कतों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए।
बैठक के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों मंे सोलर एनर्जी के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुचारू करने, संजय निकुंज नर्सरी हेतु पी.एच.ई के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराने, अंर्तराज्यीय बस स्टेण्ड की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटनी एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। बैठक में नगर स्थित अंडर ब्रिज में प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांग छात्र शिवा बर्मन का ब्लाइंड स्कूल में दाखिला कराने सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।