लोगो ने रोड नहीं तो वोट नही लगाए नारे*
बिछुआ न्यूज :-
चौरई विधानसभा के ब्लॉक बिछुआ के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़ेवानी के ग्राम पलोरा में बैनर पर लिखा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया गया है अंकित उईके एवं अन्य ग्रामीणों ने खराब सड़क के ऊपर एक बैनर लगाया है। जिसमें लिखा हुआ कि रोड नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सड़क नहीं बनेगी वे मतदान नहीं करेंगे। सड़क खराब होने के कारण गांव के लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण से ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।आजादी के 75 साल के दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने गांवों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क और स्कूल देने के लिए करोड़ों रुपए योजनाओं के माध्यम से खर्च तो कर दिए, लेकिन आज भी इन गांव में सुविधाओं से वंचित हैं. दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ेवानी के ग्राम पलोरा गांव के लोग आज भी विकास की राह देख रहे हैं इस गांव लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए सड़क बिजली और पानी की मांग की गई है उन्होंने यह भी कहा कि अगर सड़क, पानी नहीं तो इस बार हम विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है ग्रामीणों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की.विकास नहीं तो वोट नहीं मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों ने दी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी ग्रामीण ने कहा कि चुनाव का बहिष्कार हमारे गांव के लोगों का निर्णय है हमने निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि हमारे मत की कोई कीमत नहीं है. सरकार हमारा वोट तो ले लेती है, लेकिन विकास के नाम पर हमारे गांव में कुछ नहीं करती.जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*