कटनी ( एम पी न्यूज कास्ट ) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत बुधवार शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन सहित अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमिती साधना परस्ते मौजूद रहीं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया की निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 17 नवम्बर को मतदान होगा। बुधवार शाम 06 बजे से 48 घण्टे की गाईडलाईन चालू हो जायेगी। जिसके तहत 15 नवंबर की शाम 6 बजे से किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित हो जायेगा। इस दौरान डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा सकता है। प्रचार अभियान समाप्ति के पश्चात लाऊड स्पीकर एवं साउंड सिस्टम का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा।
वार्ता के दौरान बताया गया की 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से मतदान सामग्री का वितरण कृषि उपज मण्डी से किया जायेगा । सामग्री वितरण एवं वापिसी के लिये पर्याप्त कांउटर तथा टेबिल एवं कुर्सियों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
जिले में विधानसभा क्षेत्रवार 221 महिला प्रबंधन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, 04 पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र (सुगम्य), 50 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 01 यंग बूथ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया की मतदान के दिन ई. व्ही. एम. मशीनें खराब होने की दशा में जिले में विधानसभावार 09 स्थानों पर रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपीएटी के भंडारण हेतु इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतदान पश्चात् Polled EVM मशीनों को कृषि उपज मण्डी समिति कटनी स्थित स्ट्रांग रूमों में विधानसभावार भण्डारण किया जावेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु किए गए आवश्यक सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से जानकारी दी।
17 नवंबर को मतदान सामग्री वापस होने उपरांत दिनांक 18 नवंबर की प्रातः 8 बजे से विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा (अजजा) एवं 92 – विजयराघवगढ़ तथा प्रातः 11:00 बजे विधानसभा क्षेत्र 93-मुड़वारा एवं 94 -बहोरीबंद के निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों
की स्क्रूटनी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सामान्य प्रेक्षक द्वारा की जायेगी। Unused Reserve (Category C&D) EVM VVPAT को जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में जमा कराये जाने संबंधी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। इस अवसर पर मीडियाजनों द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh