जिला पुलिस बल कटनी एवं अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, असम एवं झारखण्ड से आये सुरक्षा बलो ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु मतदान के महत्व के बारे में बतलाया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने एवं आम जन को मताधिकार के उपयोग और मतदान के महत्व बताने हेतु जिला पुलिस बल एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में निर्भिक होकर मतदान करने लोगों को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद (पुलिस) श्री अखिलेश गौर, अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ (पुलिस) श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम खितौली, बंधी, कौडिया इत्यादि ग्रामो में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रोत्साहित करने, मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए सुरक्षा बलों चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया गया। जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय पैरा मिलिट्री बल के द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, सर्चिंग, कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स किया जा रहा है।