कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने पूरी चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मतदान कर्मियों के लिए ठहरने और प्रसाधन आदि की व्यवस्था पर जोर दिया है। कलेक्टर स्वयं मतदान केन्द्रों के रात्रि भ्रमण के दौरान मतदान कर्मियों और मतदाताओं को आयोग द्वारा चिन्हित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने निरंतर निर्देश दे रहे है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अफसरों को स्पष्ट हिदायत दी है कि मतदान कर्मियों को स्थानीय स्तर पर ठहरने की उपलब्धता की बेहतर व्यवस्था की जाये। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री प्रसाद ने गुरूवार की देर शाम कटनी शहर के माधवनगर राबर्ट लाइन स्थित गुरूनानक धर्मशाला पहुंचकर मतदान दलों के रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होेंने कहा मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसलिए उनके रूकने-ठहरने का इंतजाम उपलब्ध धर्मशालाओं और सामुदायिक भवनों में व्यवस्थित रूप से किया जाये। इस दौरान एस.डी.एम राकेश चौरसिया, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल ओर सी.ई.ओ जनपद प्रदीप सिंह मौजूद रहे।