उमरियापान:- बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मत लेने के लिए पीठासीन अधिकारी दो दिन तक (मंगलवार -बुधवार) उनके घर पहुँचे।चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग घर से ही किया। जिले की बड़वारा विधानसभा में दो दिनों में 317 मतदाताओं ने आयोग की नई सुविधा का लाभ लेते हुए घर में ही रहकर वोटिंग की।सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान दल बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया। नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 333 मतदाता ऐसे हैं, जिनके घरों में पहुँचकर मतदान कराया जाना है। जिसमें कि 213 वृद्ध और 120 दिव्यांग मतदाता है। पहले दिन मंगलवार को 233 और बुधवार को 84 मतदाताओं (कुल- 317) ने वोटिंग किया।नायब तहसीलदार ने बताया कि 16 मतदाता शेष बचे हैं, जिन्होंने वोटिंग नही किया। जिनमें कि चार मतदाता मृत हो चुके हैं। जबकि संपर्क के बाद भी 12 मतदाता घरों में नहीं मिल पाए। मतदान के लिए 19 दल बनाये गए हैं। सुबह 7 बजे से मतदान दल में शामिल कर्मी ढीमरखेड़ा के मंगल भवन पहुँचे। सामाग्री लेकर अलग अलग गांवों के लिए पहुँचे।देररात तक ये कर्मी सामाग्री को जमा करने के लिए मंगल भवन पहुँचे।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी