आमजन से बीमारी की रोकथाम हेतु सावधानी एवं सर्तकता बरतने की, की अपील
बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को जूनोटिक बीमारी स्क्रब टायफस के जिले मे प्रकरणों की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्क्रब टायफस की रोकथाम और उपचार हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद को सी.एम.एच.ओ. डॉ आठया ने बताया कि जिले में स्क्रब टायफस के दो मरीज है इनका इलाज जारी है।
*लक्षण*
मनुष्य मे स्क्रब टायफस बीमारी के प्रमुख लक्ष्णों में बुखार, सिरदर्द, जोड एवं मांस पेशियों में दर्द, प्रकाश से असहनीयता, सूखी खांसी, एक सप्ताह उपरांत शरीर के पेट एवं हांथ पैरों पर दाने और कुछ मामलों में निमोनिया, मस्तिष्क ज्वर एवं हृदय संबंधी बीमारी प्रकट होती है। शरीर के जिन स्थानों पर संक्रमित लार्वा काटता है उस स्थान पर दाना उठता है जो बाद में जख्म बनकर सूखने पर काला धब्बे के समान दिखने लगता है।
*रोकथाम एवं नियंत्रण*
संक्रमित घुन से बचाव हेतु शरीर पर खेत , जंगल, झाडियों मे जब भी जायें पूरे कपडे पहनकर जायें। घासफूस एवं झाडियों पर बैठे या सोयें नहीं, शरीर को साबुन से धोये और मोटे कपडे से रगड़कर साफ करें। किसी भी स्थिति पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र और चिकित्सक का परामर्श लें।
जूनोटिक बीमारी स्क्रब टायफस एवं लेप्टोस्पाईरोसिस बीमारी चूहों द्वारा फैलती है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बीमारी से घबरायें नहीं सावधानी व सतर्कता बरतें और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लें।