कटनी (09 नवंबर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री गेमावत के निर्देश के अनुसार समस्त नगरीय वार्ड एवं ग्राम पंचायतों मे मतदान कराये जाने की अपील के साथ सांकेतिक मशाल का कट-आउट लेकर मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर निकलने वाली मशाल यात्रा मार्ग के समस्त नगरीय वार्डों, ग्राम पंचायतों से होकर सायंकाल कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां लोकतंत्र की मशाल को प्रज्वलित किया जाएगा। लोकतंत्र की मशाल यात्रा के दौरान मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने की दृष्टि से मतदाता जागरूकता रैलियों में नारों का उद्घोष किया गया। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे।