रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। फ़्रेंड्स क्लब ने चुनाव के चलते संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों ने यह बात रखी की हमारा प्रतिनिधि कैसा हो और इस अवसर पर अरूणा गंगराड़े ने बोला जो हमारी बात सुने ओर हमारे काम करवाये । नीरजा फौजदार ने बोला जो बेरोज़गारी ख़त्म करे ओर काम दिलाये अमर ज्योति भदोरिया ने बोला जो शहर की समस्याओं का निवारण करें। बबीता विजयवर्गी ने बोला जो निष्पक्ष कार्य करे अर्चना जैन ने कहा कि मेडिकल की सुविधा मुहिम कराये। शैल चौहान ने कहा कि सड़क सुधार होना चाहिये ।अनीता रधुवंशी ने कहा कि शहर का विकास करवाये, नाली ठीक करवाये, शिवा सिंह ने कहा महिलाओं को कोई आरक्षण नही मिला मिता विजयवर्गी ने कहा यातायात सुविधा मे सुधार करवाये । मंजुला राजपूत अमृत योजना की बात की जो अभी तक पूरी नही हुई है। रूपाली अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में सभी विषय कॉलेज में उपलब्ध हो । सुनीता रधुवंशी ने मॉं नर्मदा का गंदा पानी बंद करें । निरूपमा अग्रवाल ने कहा विधायक हमारे बीच का होना चाहिये । सभी ने अपने अपने विचार रखे ताकि जनप्रतिनिधि अपना काम सही ढंग से करें । मीरा विजयवर्गी ने कहा शहर के विकास के साथ सफाई पर ध्यान दे। आयोजन में अरुणा गंगराडे, नीरजा फौजदार, अमरज्योति भदोरिया, बबिता विजयवर्गी, मिता विजयवर्गी, मंजुला राजपूत ,अनीता रधुवंशी, सुनीता रघुवंशी , शिवा सिंह , शैल चौहान , मीरा विजयवर्गी, निरूपमा अग्रवाल , रूपाली अग्रवाल मीरा विजयवर्गी आदि उपस्थित थे ।