रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा निर्वाचन पूर्व अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीमो द्वारा आज 3 नवंबर को पिपरिया क्षेत्र के रायखेड़ी रोड, आंबेडकर वार्ड एवं सिवनी मालवा तथा इटारसी के क्षेत्रों में कार्यवाही विभिन्न स्थानों से 99 लीटर अवैध देशी हाथभट्टी शराब एवं 1675 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिसमे जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 187300/- रुपये है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उड़ान दस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, सुयश फौजदार राजेश साहू हेमन्त चौकसे कृष्णा कुमार कैलाश अखण्डे योगेश महोबिया संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक , विकास लोखंडे, धर्मेंद्र राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया , राजा सैनी , महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार , प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी। तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।