रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह के द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध कामों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु काम्बिंग गस्त में आदेशित किया गया था। आदेश के परिपालन मे एएसपी आशुतोष मिश्रा एवं एसडीओपी सिवनीमालवा आकांशा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक यादव द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान ग्राम चापड़ा ग्रहण में एक व्यक्ति के द्वारा हाथ में देशी पिस्टल लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने की सूचना पर उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर नदी के पार चापड़ा ग्रहण शिवपुर रोड पर पकड़ा एवं देशी पिस्टल को सुरक्षित किया। बाद में व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अतुल उर्फ़ राहुल जाट पिता राम विलास जाट उम्र 29 साल निवासी चापड़ाग्रहण बताया जिससे पिस्टल रखने हेतु वैध दस्तावेज चाहे गए जिसके पास दस्तावेज नहीं होने से मौके पर देशी पिस्टल मय मैगजीन के कीमती करीब 15,000/- रूपये की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिले में निरंतर अवैध हथियार पुलिस द्वारा जप्त किए जा रहे हैं। जिससे यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि इन अवैध हथियारों की सप्लाई किन लोगों द्वारा की जा रही है? और पुलिस के हाथ उन तक कब तक पहुंचेंगे? यह बड़ा सवाल है। वहीं आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस स्टाफ की मुख्य भूमिका रही उनमें उपनिरीक्षक विवेक यादव, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह मीणा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 474 राजेश परते, आरक्षक 535 महेंद्र गुर्जर, आरक्षक 704 अमर तवर , आरक्षक 438 नरेंद्र राजपूत, आरक्षक 125 गौरीशंकर विश्वकर्मा,आरक्षक 368 सुनील जाट की रही।