रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में आचार संहिता में जारी नियमों के पालन में निजी,यात्री एवं मालवाहक वाहनों में तलाशी सहित वाहनों के जरूरी कागजों की जांच, हूटर, ब्लैक फिल्म, अनाधिकृत नाम एवं अवैध पदार्थों की जांच की गई। आरटीओ दल द्वारा लगभग 150 वाहनों को जांचा गया जिसमे 52 वाहन को नियम विरुद्ध पाए जाने पर 70,600 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व प्राप्त किया गया। आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार जिले के सभी तहसीलों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। आचार संहिता में जांच कार्यवाही दिन एवं रात्रि में लगातार जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन जांच दल शामिल रहा।