पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया के तथा sdop श्रीमान के पी सिंह के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र विजयराघवगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में देवरा कला में सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक mp 21 CB 2888 को बारीकी से चेक किया गया तो उसके पास रखे बैग में 130000/रू ( एक लाख तीस हजार) रुपए मिले। वाहन चालक स्वामी सुरेश के द्वारा मौके पर तत्काल कोई दस्तावेज पेश ना करने पर जप्त किया गया जिसके कुछ देर पश्चात बैंक का स्टेटमेंट पेश किया तस्दीक़ करने पर सही पाये जाने पर जप्त शुदा पैसे संबंधित व्यक्ति को सुपुर्द किया गया ।
सघन वाहन चेकिंग में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक शशिभूषण सिंह , आरक्षक चालक मज्जू कोल एवं सीआईएसएफ़ के जवान की सरहनीय भूमिका रही ।