रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय के छात्र और छात्राओ द्वारा ग्राम पलासडोह में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं ने घर- घर जाकर ग्रामवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्योत्सना खरे द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए मतदाता एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्राचार्य द्वारा बताया गया कि नवीन मतदाता, नवविवाहित वधू एवं महिलाओं को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से उपयोग करना चाहिए । देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे महाविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा रैली मे नारे लगाए गए। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए जागरूक किया।ग्राम पलासडोह मे मतदाता जागरूकता रैली में प्रध्यापक डॉ कमलेश शुक्ला, डा डॉली जैन, डा कनक पाठक, श्रीमति आनंदमायी दुबे, श्रीमति ज्योति तिवारी,श्रीमति निधि तिवारी श्री प्रेम अश्वारे, और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।