रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुलिस अधीक्षक डा0 गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आषुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व एवं RPF के बल के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त करने में बड़ी सफला प्राप्त की है । उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान अंतर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरोह के हरियाणा और उड़ीसा के दो महिला सहित चार सदस्य को गिरफ्तार कर 7 लाख रुपये कीमती 35 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है।
घटना का विवरण –
ज्ञात हो कि थाना इटारसी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी क्षेत्र में हरियाणा और उड़ीसा के गाँजा तस्कर बड़े- बड़े बेग में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर उड़ीसा से आये है तथा उक्त गाँजा को खपाने की फिराक मे 12 बंगला से न्यूयार्ड जाने वाले रास्ते पर एफसीआई कम्पाउंड के दीवार से लगे शिव मंदिर के चबूतरे के पास इटारसी मे छुपे है, जो RPF के बल के इधर उधर होने पर इटारसी से उक्त मादक पदार्थ को खपाने बाहर जाने की फिराक में है, उक्त प्राप्त सूचना पर थाना इटारसी पुलिस बल द्वारा RPF थाना स्टाफ इटारसी के साथ मिलकर अविलंब प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर हरियाणा की दो महिलाए व एक पुरुष तथा उड़ीसा का एक पुरुष के कब्जे से कुल 35 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती कुल 7 लाख रुपये का जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आगामी विधान सभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के परिपालन में इटारसी पुलिस टीम द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी राखी जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका रही –
निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, निरीक्षक,संजीव कुमार वाजपेयी RPF थाना इटारसी, सउनि0 संजय रघुवंशी, सउनि रीना खरे, प्रधान आरक्षक हेंमत तिवारी, भागवेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे, गजेन्द्र, अंकित, आर0 पूनम चौधरी, चेतना, RPF थाना इटारसी से सउनि संजय जनोरिया, प्रकाश बिल्लोरे, प्र0 आर0 नेमचंद, आर) डेविड दीन, राकेश मीणा, अशोक बारिवे, तथा RPF CIB भोपाल से प्र0 आर0 सूरज सिंह तोमर रहे।