विधानसभा निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल अपरान्ह 3 बजे तक ही लिये जायेंगे नामांकन पत्र
सतना 29 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रमानुसार 21 अक्टूबर 2023 को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य जारी है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर नियत है। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक ही प्राप्त किये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के विभिन्न कक्षों में रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय निर्धारित किये गये हैं। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के रिटर्निंग ऑफीसर जीतेन्द्र वर्मा न्यायालय तहसीलदार रघुराजनगर के कक्ष क्रमांक जी-8 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के रिटर्निंग ऑफीसर सुरेश कुमार गुप्ता न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्रामीण रघुराजनगर के कक्ष क्रमांक जी-1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना के रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शहर के कक्ष क्रमांक जी-4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 नागौद के रिटर्निंग ऑफीसर एपी द्विवेदी न्यायालय अपर कलेक्टर सतना के कक्ष क्रमांक जी-9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर के रिटर्निंग ऑफीसर सुरेश जादव न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त सोहावल के कक्ष क्रमांक जी-18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन की रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती आरती यादव न्यायालय कलेक्टर सतना के कक्ष क्रमांक जी-27 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 रामपुर बघेलान के रिटर्निंग ऑफीसर आरएन खरे न्यायालय नजूल अधिकारी के कक्ष क्रमांक जी-22 में निर्वाचन की कार्यवाहियां सपन्न करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी 2 नवंबर तक की जा सकेगी। मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।
#MPElection2023
#JansamparkMP
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh