उमरियापान:-तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के बिछुआ गांव में बिजली- पानी और सड़क की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है।मूलभूत सुविधाएं मुहैया न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने अनेकों बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या आज भी जस की तस बनी है। बीते शुक्रवार को यहाँ कलेक्टर अवि प्रसाद ,एसपी अभिजीत रंजन,डीएफओ गौरव शर्मा,जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत सहित प्रशासनिक अमला मतदाताओं को जागरूक करने पहुँचे थे।उचेहरा गांव में मतदाता जागरूकता रैली के बाद प्रशासनिक अमला वापस भलवारा गांव के लिए जा रहा था। इस बीच बिछुआ के ग्रामीणों के कलेक्टर के वाहन को रोक लिया। ग्रामीणों ने गांव में बिजली- पानी और सड़क की समस्या से कलेक्टर अवि प्रसाद को अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि साहब यहाँ मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। जिससे कि गांव के लोग परेशान रहते है। बिजली न होने से जंगल में अंधेरी रात गुजारनी पड़ती हैं। पानी के लिए भी सफर करते है। सड़क न होने से आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कतें होती हैं।इसके अलावा ग्रामीणों ने वन अधिकार के तहत पट्टे दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्या सुनते ही कलेक्टर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी