टीकमगढ़ । बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व नजरबाग प्रांगण में रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन हुआ पुतला दहन के बाद चल समारोह शुरू हुआ रावण दहन में भगवान राम ने रावण को तीर मारा और पुतला दहन किया और सत्य पर असत्त की जीत हुई शहर में देवी जी की प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से भक्तों ने निकाली देर रात तक देवी जी की प्रतिमान निकलती रही इसी दौरान भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया ओर जय माता के नारे लगाएं शहर में दशहरा मिलन पर लोगों ने एक दूसरे को पान खिलाकर दशहरा की शुभकामनाएं दी
इसी दौरान टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन शहर में चाक चौबंद व्यवस्था रही
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट