रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। आचार संहिता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह के निर्देश पर पथरौटा पुलिस लगातार अवैध हथियार,मादक प्रदार्थो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।आज भी एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पंवार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम भट्टी से एक आरोपी को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस सबंध में थाना प्रभारी संजीव पंवार ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम भट्टी निवासी मुकेश मेहरा पिता बाजीराव मेहरा उम्र 37 वर्ष बैंग में मादक प्रदार्थ लेकर ग्राम भट्टी में वाहिद की दूध डेयरी के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा। जहाँ मुकेश एक बैंग लेकर खड़ा था जब पुलिस ने जांच की तो उसमें गांजा भरा पाया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 510 ग्राम गांजा जप्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मुख्य भूमिका रही –
आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई रेखा मुनिया,आरक्षक धीरज राठोर, प्रधान आरक्षक कन्हैया गौर,आरक्षक टीटू मसकोले, 100 डायल का चालक असलम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।