रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में नीचे बाजार स्थित शंभूसिंह भाटी के निवास पर राजपूत समाज की एक बैठक हुई जिसमें समाज के लोग एकत्रित हुए । राजपूत समाज से शंभू सिंह भाटी ने बताया कि जिसकी जितनी संख्या उतनी उसकी भागीदारी होना चाहिए । समाज के विजयसिंह ठाकुर पत्रकार ने बताया राजपूत समाज की बैठक होती रही है । राजपूत समाज यह चाहता है कि पार्टी कोई भी हो बीजेपी या कांग्रेस हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए । लेकिन ना तो बीजेपी ना कांग्रेस की तरफ से हमारे समाज को टिकट दी गई है । इसी की समीक्षा को लेकर हमने एक बैठक का आयोजन किया । समाज के शंभू सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट का जो वितरण किया है उसमें हमारे समाज की उपेक्षा हुई है । हमारे समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्य बैठक में उपस्थित हुए हैं एवं निर्णय लिया है कि आगामी दिनों में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा उसमें राजपूत समाज सोच समझकर कोई कदम उठाएगा । उन्होंने बताया की तीसरे विकल्प के रूप में भी विचार किया जा सकता है। आज दोनों पार्टियों ने टिकट वितरण में राजपूत समाज, रघुवंशी समाज ,यादव समाज ,गौर समाज की उपेक्षा की गई है। आगामी बैठक में प्रत्याशी खड़े करने को लेकर कोई फैसला हो सकता है। वही जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिस तरह हम लोग समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का सपना देख रहे थे कि हमें नेतृत्व करने का मौका मिलेगा ।राजपूत समाज का हमेशा योगदान रहा है, राजपूत समाज ने जब-जब नेतृत्व किया है वहां की प्रजा खुशहाल रही है। इसी को देखते हुए हमें उम्मीद थी लेकिन दोनों पार्टियों ने नर्मदापुरम जिले नहीं पूरे संभाग में समाज की उपेक्षा की है जिसका खामियाजा दोनों पार्टियों को कहीं ना कहीं भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राजपूत समाज इस चुनाव की दिशा और दशा बदलने की स्थिति में है। आगामी बैठक में राजपूत समाज कोई बड़ा निर्णय ले सकता है।