विधान सभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में रेल्वे स्टेशन पर सघन चेकिंग के दौरान सोने के जेवरात कीमती लगभग 30 लाख का परिवहन करते उत्तर प्रदेश राज्य का आरोपी जीआरपी की गिरफ्त मे
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में अवैध
रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग हेतु हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रदीप पटेल अति०पुलिस अधीक्षक रेल एवं महेंद्र सिंह कुल्हाडा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी इटारसी में जीआरपी की गठित टीम को दिनांक 22.10.23 को स्टेशन चेकिंग के दौरान फुट ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन इटारसी में संदेही अमित पिता अमरजीत शर्मा उम्र 19 साल नि0 बाम नेतासुरवा थाना महाराजगंज जिला महाराजगंज उ0प्र0 जो अपने पास रखे बैग में एक पैकिंग डिब्बा पाया गया। जिसके समाबंध में पूछताछ करने पर अमित ने उसमें सोने के जेवरात होना बताया। बिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके पास कोई बिल नहीं होना बता कर आगरा के किसी व्यक्ति से 2000/- रु. ले कर पिपरिया ले कर जाना बताया। परंतु किसी ज्वेलर्स का नाम न बताते हुए स्वयं का किसी कोरियर कंपनी का एजेंट होना नहीं बताने पर उक्त जेवरातों के संबंध में संदेह होने पर धारा 102 जा०फा० के अंतर्गत विधिवत निम्न सोने के जेवरात 01- सोने के पेंडल 20 नग वजनी 156.690 ग्राम, 02- सोने के टाप्स, झुमकी, झाले 16 जोड़ (32 नग) वजनी 102.960 ग्राम, 03- सोने के 06 चैन पेंडल और सोने के 02 मंगल सूत्र कटोरी वजनी 57.420 ग्राम, 04- सोने के लटकन 13 जोड़ (26 नग) वजनी 69.470 ग्राम, 05- सोने की अंगूठी 17 नग वजनी 30.440 ग्राम, 06- सोने के लटकन, झुमके 04 जोड़ (08 नग) वजनी 55.890 ग्राम, कुल वजन 472.870 ग्राम कुल कीमती 28,37,220/- रुपए के जप्त किए गए। जिन्हें सुनार से इलेक्ट्रानिक कांटे से तौल कराया गया । जप्तसुदा जेवरातों के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सूचना दी गई तथा की गई कार्यवाही की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पृथक से दी जाती है। नाम आरोपी अमित पिता अमरजीत शर्मा उम्र 19 साल नि0 ग्राम नेतासुरवा थाना महाराजगंज जिला महाराजगंज
3090 बरामद माल 01- सोने के पेंडल 20 नग वजनी 156.690 ग्राम, 02- सोने के टाप्स, झुमकी, झाले 16 जोड़ (32 नग) वजनी 102.960 ग्राम, 03- सोने के 06 चैन पेंडल और सोने के 02 मंगल सूत्र कटोरी वजनी 57.420 ग्राम, 04- सोने के लटकन 13 जोड़ (26 नग) वजनी 69,470 ग्राम, 05- सोने की अंगूठी 17 नग वजनी 30.440 ग्राम, 06- सोने के लटकन, झुमके 04 जोड़ (08 नग) वजनी 55.890 ग्राम, कुल वजन 472.870 ग्राम कुल कीमती 28,37,220/- रुपए
सराहनीय भूमिका रही –
उक्त सराहनीय कार्य में जीआरपी इटारसी से निरी0 रामस्नेह चौहान, सउनि अब्दुल शरीफ, प्र0आर0 49 प्रवीण प्र0आर. 720 राकेश शर्मा प्र0आर0 451 संतोष पटेल प्र0आर0 650 रेशमलाल आर. 654 अंकित की सराहनीय भूमिका रही।