VIDEO जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी मे माननीय न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ (मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश, जबलपुर)
माननीय न्यायमूर्ति श्री शील नागू
प्रशासनिक अधिकारी, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर (कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुगमन मे
माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी
न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर
(माननीय पोर्टफोलियो न्यायाधिपति)
की गरिमामयी उपस्थिति मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी नव निर्मित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, कार्यालय का लोकार्पण किया गया
राजीव कर्महे (सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण )
धरमिन्दर सिन्ह राठौड
(प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधिश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी )
माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे लोगो को लीगल एड दी जाती है जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है, और वे केवल इस कारण से न्याय पाने से वंचित न रह जाये कि उनके पास वकील को देने के लिए पैसो की उपलब्धता नहीं है, किसी भी निर्णय को सुनाने से पहले दोनों पक्षों को सुनना आवश्यक है तभी उचित न्याय किया जा सकता है इसके द्वारा गरीब जन भी अपना पक्ष रख सकते है जिसके लिए उनको निः शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है
आज के कार्यक्रम मे जिला अधिवक्ता संघ कटनी मध्यप्रदेश द्वारा माननीय श्री संजय द्विवेदी जी को अधिवक्ताओ से सम्बंधित समस्याओं से लिखित रूप मे अवगत कराया इसमें इंगित किया गया यहाँ लगभग 900 से अधिक पंजीकृत व नियमित अभ्यासरत अधिवक्ता है उतना यहां पर्याप्त स्थान नहीं है एवं जिस हेतु चेम्बर की आवश्यकता है, कटनी मे रेलवे से सम्बंधित मामले बड़ी संख्या मे है, जिस हेतु यहां रेलवे कोर्ट भी आवश्यक है, श्रम न्यायालय, तथा न्यायालय परिसर मे पोस्ट आफिस शाखा की स्थापना भी आवश्यक है अतः अनुरोध किया गया की उक्त सुविधाएं प्रदान करने की कृपा करे
एम पी न्यूज़ कास्ट से संवाददाता प्रिया दुबे की रिपोर्ट